ये वतन (गणतंत्र दिवस)
ये वतन हम सबका है, ये वतन पहचान हमारा है
इस मुल्क से बना तन हमारा, ये वतन जान हमारा है
कह दो फिजाओं से अब, पैगाम ये जारी है
ना झुकने देंगे तिरंगा कभी, आसमान ये हमारा है,
शहीदों तुम्हे नमन है, चरणों में कोटि कोटि प्रणाम है
तुमसे वतन मिला है हमको, ये तुम्हारा अहसान है
ना मिलने देंगे मिट्टी में कभी, नाम तुम्हारा वीरो
लहराता रहे ये तिरंगा, यही हमारी जान है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
Happy Republic Day🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
#प्रतियोगिता
Dr. SAGHEER AHMAD SIDDIQUI
27-Jan-2022 10:20 AM
Nice
Reply
Shrishti pandey
27-Jan-2022 08:29 AM
Nice
Reply
Swati chourasia
27-Jan-2022 05:42 AM
Very nice 👌
Reply